scorecardresearch
 

रणवीर-वाणी की फिल्म 'बेफिक्रे' का पहला गाना 'लबों का कारोबार' हुआ रिलीज

आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' का पहला गाना 'लबों का कारोबार' आज रिलीज हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और वाणी कपूर नहीं हैं.

Advertisement
X
बेफिक्रे का पोस्टर
बेफिक्रे का पोस्टर

आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' का पहला गाना 'लबों का कारोबार' रिलीज हो गया है. यह गाना बड़ा ही दिलचस्प है. पूरे गाने में पेरिस के लोगों को किस करते हुए दिखाया गया है.

जी हां, इसमें अलग-अलग कप्ल्स किस कर रहे हैं. बॉलीवुड में जहां अभी भी इंटेस सीन्स को गलत तरीके से देखा जाता है, इसी बीच आदित्य का इस गाने के साथ आना उनकी हिम्मत को दिखाता है. लगता है आदित्य इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं.

रणवीर सिंह ने ट्विटर पर इस गाने का लिंक भी शेयर किया है. गाने के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे किस से किसी रिश्ते की शुरुआत होती है और कैसे यह किसी सीमा से परे है. किस के जरिए होमोसेक्सुअल कप्ल्स को किस करता हुआ दिखा कर फ्रीडम की तरफ भी इशारा किया गया है.

Advertisement

 

इस गाने को पापोन ने गाया है और म्यूजिक दिया है विशाल-शेखर ने. दिलचस्प बात यह है कि इस गाने में मूवी के लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और वाणी कपूर नहीं हैं. बता दें, 'बेफिक्रे' के साथ आदित्य चोपड़ा 8 साल बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापसी कर रहे हैं. इसके पहले आदित्य ने 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' को डायरेक्ट किया था. फिल्म इस साल 9 दिसम्बर को रिलीज होगी.

देखें यह गानाः

Advertisement
Advertisement