scorecardresearch
 

'बेफिक्रे' के फर्स्ट लुक में किस करते नजर आए रणवीर-वाणी

फिल्म 'बेफिक्रे' का पोस्टर जारी हो गया है. पोस्टर में रणवीर-वाणी एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर और वाणी
रणवीर और वाणी

आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' फर्स्ट लुक में इसके मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर किस करते हुए नजर आ रहे हैं और इसके जारी होने के बाद फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई.

पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस लव स्टोरी से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. उनकी निर्देशित आखिरी फिल्म शाहरुख खान के अभिनय वाली 'रब ने बना दी जोड़ी' थी.

रणवीर ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट लुक जारी किया है और लिखा, 'आप पहली झलक चाहते थे, आपको मिल गई. वाणी के साथ बेफिक्रे का फर्स्ट लुक जारी.'

पोस्टर में वाणी टोपी पहने हुए नजर आ रही है जिस पर 'हू केयर्स मॉन अमोर' लिखा हुआ है. फ्रांसीसी मुहावरे 'मॉन अमोर' का मतलब 'मेरा प्यार' होता है. 'बेफिक्रे- दोज हू डेयर टू लव' नौ दिसंबर को रिलीज होगी. आदित्य पहली बार रणवीर और वाणी को निर्देशित कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement