शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराश करने वाला रहा है. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म द्वारा दूसरे और तीसरे दिन में बेहतर बिजनेस करने की उम्मीद है. शाहिद की पिछली फिल्म के बिजनेस की तुलना में यह बिजनेस 4 गुना कम है.
शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'पद्मावत' थी जो इसी साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" बिजली विभाग और उनके कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले घोटालों और काले कारनामों के बारे में है. फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक गांव में बुनी गई है.
#BattiGulMeterChalu has a low Day 1, despite partial holiday... Biz will have to multiply two-fold or three-fold on Day 2 and Day 3 for a respectable weekend total... Fri ₹ 6.76 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2018
निर्देशक श्री नारायण सिंह ने मजाकिया अंदाज में एक गंभीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की है. कहानी बिजली विभाग द्वारा भेजे जाने वाले गलत बिलों के बारे है. फिल्म में शाहिद इस गोरखधंधे के विरुद्ध आवाज उठाते हैं. पेशे से वकील शाहिद कपूर फिल्म में उस वक्त विद्रोही हो उठते हैं जब उनका दोस्त (दिव्येंदु शर्मा) सरकारी दबाव के चलते आत्महत्या कर लेता है.