scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर हादसा: कन्नड़ एक्टर उदय की लाश मिली

खबर आई है मैंगलोर की स्पेशल स्कूबा डाइविंग टीम ने एक्टर उदय की डेड बॉडी को ढूंढ निकाला है. वहीं दूसरे एक्टर अनिल के बॉडी की तलाश जारी है.

Advertisement
X
शूटिंग के दौरान हादसे में दो एक्टर की मौत
शूटिंग के दौरान हादसे में दो एक्टर की मौत

सोमवार को फिल्म के खतरनाक स्टंट करते हुए दो कन्नड़ एक्टर्स के साथ हादसे की दुखद खबर आई थी. इनको मृत माना जा रहा था. इनमें से उदय की डेड बॉडी मिल गई है.

खबर आई है मैंगलोर की स्पेशल स्कूबा डाइविंग टीम ने एक्टर उदय की डेड बॉडी को ढूंढ निकाला है. वहीं दूसरे एक्टर अनिल के बॉडी की तलाश जारी है. हादसा बंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म 'मस्तीगुडी' के एक हेलिकॉप्टर स्टंट सीन के दौरान हुआ था.

उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलन के रोल में नजर आ चुके थे. स्टंट सीन करने से पहले एक्टर नर्वस थे, पर उन्हें ऐसा लग रहा था कि वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे. क्लाईमेक्स शूट से पहले उदय ने कहा था कि वो भगवान में पूरा विश्वास रखते हुए ये स्टंट करने जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, अनिल ने शूटिंग से पहले मीडिया को बताया था कि उन्हें तैरना नहीं आता, लेकिन वह एक्शन सीन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement