पुलवामा हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश और शोक की लहर है. तमाम बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई टीवी सितारों ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की है. नामी फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी अपने ट्वीट के ज़रिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने सरकार से इस समस्या का समाधान निकालने की गुजारिश की थी. उन्होंने अपने एक ट्वीट में सुसाइड बॉम्बिंग को खतरनाक बताया था और कहा था कि जवान लड़कों को ब्रेनवॉश कर दिया जाता है और अगर इसका समाधान ना निकाला गया तो ये समस्या कश्मीर के बाहर भी फैल सकती है.
शेखर कपूर ने बीबीसी को भी इस मामले में जमकर लताड़ा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे इस बात से नफरत है कि बीबीसी कश्मीर को हमेशा भारतीय शासित कश्मीर कह कर संबोधित करता है, जैसे कि कश्मीर भारत से अलग कोई देश हो. मैंने कभी उन्हें हॉन्ग कॉन्ग को 'ब्रिटिश शासित चीन' कहते नहीं सुना और ना ही उत्तरी आयरलैंड को ब्रिटिश शासित आयरलैंड कहते सुना है.'
Hate the way BBC always calls Kashmir ‘Indian Administered Kashmir’, as if it is a separate nation to us. I never heard them ever call HongKong British Aministered China, or Northern Ireland as British Administered Ireland #PhulwamaTerrorAttack #HongKong #NorthernIreland #bbcnews
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 16, 2019
शेखर कपूर के इस ट्वीट पर के बाद उनके कमेंट सेक्शन में बहस गर्मा गई और कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि पुलवामा अटैक 14 फरवरी को हुआ था. इस घातक हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं. हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.Suicide bombings are a pattern. Once it starts it accelerates. We can see that in our neighbouring and other countries. Radicalised youth are brainwashed into considering it their highest calling. Unless forceful action is taken it’ll spread beyond Kashmir #PulwamaTerrorAttack
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 15, 2019