scorecardresearch
 

Karan Johar के चैट शो में Prabhas ने Anushka Shetty संग रिश्ते को नकारा

Koffee With Karan 6 में एक्टर Prabhas ने Anushka Shetty संग अपने रिश्ते को नकार दिया है. बातचीत के दौरान Baahubali के स्टार Rana Daggubati और फिल्म निर्देशक SS Rajamouli भी मौजूद थे.

Advertisement
X
प्रभास और अनुष्का शेट्टी
प्रभास और अनुष्का शेट्टी

दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिलेशनशिप की चर्चाएं आए दिन खबरों में रहती हैं. दोनों ने तो इस बारे में कभी बात नहीं की, मगर इसकी चर्चाएं तभी से हैं जब से दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम करना शुरू किया था. हाल ही में बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में पहुंचे.

इस दौरान अनुष्का शेट्टी संग रिलेशनशिप की अफवाह पर प्रभास ने खुल कर बात की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "अगर आप किसी के साथ दो साल से लगातार काम कर रहे हैं तो उसके साथ कुछ राब्ता तो बन ही जाता है. मगर मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा था. अगर आप चाहें तो राज (एसएस राजामौली) से पूछ सकते हैं."

Advertisement

इसके बाद राणा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं.

View this post on Instagram

Can't Wait 🙌 #Prabhas #KoffeWithKaran 💞😇?

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

View this post on Instagram

#KoffeeWithKaran #KoffeeWithPrabhas #StayTuneToStarWorld💞

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

करण ने मजाक करते हुए कहा, क्योंकि अनुष्का फिल्म में आप के साथ मां और पत्नी दोनों के किरदार में थीं तो यहां रिश्ता बनाना थोड़ा जटिल होगा. प्रभास ने इस पर तुरंत जवाब दिया, "बिल्कुल, ऐसे में मैं उसे कैसे डेट कर सकता हूं."

View this post on Instagram

It's show time #Prabhas❣️ #KoffeeWithKaran #StarWorldIndia #StarWorld

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

कुछ समय पहले प्रभास और अनुष्का के शादी की अफवाह तक फैली थी. करण ने राजामौली से इस बारे में पूछा. निर्देशक ने कहा, "मुझे लगता है प्रभास कभी भी शादी नहीं कर पाएंगे. वे बहुत आलसी हैं. लड़की को ढूंढ़ना, सबको अमंत्रित करना, कार्यक्रम और पार्टियां आयोजित करना, ये सब उनके लिए बहुत ज्यादा है. शादी करने के मामले में वे बहुत आलसी हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

A rare cosmic event with superstars #Prabhas, #RanaDaggubati and master directors #ssrajamouli and #karanjohar, tonight on #KoffeeWithKaran. #KoffeeWithTeamBaahubali 💞

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

राजामौली ने ये भी कहा कि प्रभास से पहले राणा शादी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "राणा अलग-अलग ढंग से काम करते हैं. हर चीज को वह टुकड़ों में विभाजित कर लेते हैं. सालों के कम फासले के आधार पर वे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं. शादी इसी का एक हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement