scorecardresearch
 

Box Office: तीन दिन में 'बधाई हो' का कलेक्शन 30 करोड़ के पार

फिल्म बधाई हो का जादू बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म अब तक 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement
X
फिल्म बधाई हो का पोस्टर
फिल्म बधाई हो का पोस्टर

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. महज 3 दिन में फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार हो गया है. मेकर्स ने आखिरी वक्त पर फिल्म की रिलीज डेट बदलकर मास्टर स्ट्रोक लगा दिया था इससे फिल्म को 4 दिन लंबा वीकेंड मिल गया. बाकी का काम फिल्म के कंटेंट और माउथ पब्लिसिटी ने कर दिया.

फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसने 11 करोड़ 67 लाख रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की और इस तरह फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 31 करोड़ 46 लाख रुपये हो चुका है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.

Advertisement

तरण के ट्वीट के मुताबिक रविवार को फिल्म का बिजनेस 45 करोड़ रुपये के पार हो सकता है. फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ है. फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है अब देखना यह होगा कि पहले वीकेंड के बाद इसका कुल कलेक्शन कितना रहता है. फिल्म ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा बिजनेस कर रही है.

तरण ने फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े भी शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि वहां फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन तकरीबन 92 लाख रुपये हो गया है. मालूम हो कि साल 2015  में डायरेक्टर अमित रव‍िंद्रनाथ शर्मा ने अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मनोज बाजपेयी को लेकर फिल्म तेवर बनाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अब 3 साल बाद अमित ने "बधाई हो" के साथ वापसी की है.

Advertisement
Advertisement