scorecardresearch
 

'बाहुबली' को एक साल पूरे, रोमांच से भरे फैन्स

राजामौली की 100 करोड़ रुपये से भी अधिक के बजट में बनी फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' विश्वभर में मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी जैसी विभिन्न भाषाओं में रिलीज की गई थी.

Advertisement
X
फिल्म 'बाहुबली'
फिल्म 'बाहुबली'

पिछले साल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार रही निर्देशक एस.एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' की रिलीज को एक साल पूरा हो गया है और इसके प्रशंसकों में फिल्म का रोमांच अब भी बरकरार है. शनिवार आधीरात से ही ट्विटर पर 'वन ईयर फॉर इंडियन एपिक बाहुबली' हैशटैग छाया हुआ है.

एक राज्य के शासन के लिए दो भाइयों के बीच के संघर्ष को दर्शाती फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ट्विटर पर हैशटैग के साथ कई फैन्स फिल्म के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हालांकि, फिल्म के दूसरे भाग की रिलीज के लिए भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि सभी को यह जानना है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

बाहुबली फिल्म का सीक्वल 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement