scorecardresearch
 

'जयपुर लिट फेस्टि‍वल' में लॉन्च हुई 'बाहुबली' की किताब

जयपुर में चल रहे साहित्य के महाकुंभ 'जयपुर लिट फेस्ट' में डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी 'बाहुबली' टीम के साथ पहुंचे.

Advertisement
X
बाहुबली की किताब
बाहुबली की किताब

डायरेक्टर एस एस राजामौली जब टीम अपनी 'बाहुबली' के साथ जयपुर में चल रहे साहित्य के महाकुंभ 'जयपुर लिट फेस्ट' में पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. एस एस राजामौली ने यहां पर अपनी किताब 'बाहुबली' लॉन्च करने पहुंचे थे.

 'बाहुबली 2' की शूटिंग खत्म, ट्वीट करके प्रभास ने टीम को कहा- थैंक्स

बातचीत के दौरान राजामौली ने कहा कि सिवगाती बाहुबली फिल्म का सबसे मजबूत किरदार है. वह बाहुबली की मां और अपने राज्य की महारानी भी है. किताब 'द राइज सिवगामी देवी' के राइटर आनंद नीलकंठ ने राणा दग्गुबाती के साथ बुक का फ्लैप कवर लॉन्च किया.

क्या वक्त पर रिलीज हो पाएगी बाहुबली 2?

इस मौके पर राजामौली ने कहा कि बाहुबली की एक या दो नहीं बल्क‍ि तीन पार्ट में रिलीज होगी. बता दें कि यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. 'बाहुबली 2' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement