'बाहुबली 2' अप्रैल में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है.
यह पोस्टर बाहुबली नाम के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया. फिल्म के इस पोस्टर को मेकर्स द्वारा आज सुबह ही कुछ देर पहले रिलीज किया गया है.
Get ready for the #Baahubali2PreReleaseEvent tonight! Watch it Live.. #WKKB #Baahubali2 pic.twitter.com/K8HlrX0YHw
— Baahubali (@BaahubaliMovie) March 26, 2017
इस पोस्टर में प्रभास जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं. प्रभास ने इस फोटो में जहां शरीर के ऊपरी भाग पर युद्ध की पोशाक पहनी हुई है, वहीं नीचे एक हरे रंग की धोती पहनी हुई है. आज शाम को इस फिल्म का प्री-रिलीज प्रोग्राम भी रखा गया है, इस प्रोग्राम में फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया जाएगा.
फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया , राम्या कृष्णन, सत्यराज लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.
बता दें कि 'बाहुबली 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने बताया कि 'बाहुबली 2' की रिलीज से एक या दो हफ्ते पहले ही 'बाहुबली' भी थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं है और न ही इस बारे में कुछ बताया गया है कि 'बाहुबली' कितनी स्क्रीन्स, भाषाओं और शहरों में फिर दिखाई जाएगी.