scorecardresearch
 

ये बाहुबली की सुनामी है, दूसरे दिन भी फिल्म की बंपर कमाई

पहले दिन तो बाहुबली 2 की कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही, अब दूसरे दिन के भी चौंकाने वाले आंकड़ों के लिए तैयार रहिए...

Advertisement
X
बाहुबली 2
बाहुबली 2

बाहुबली 2 ने पहले दिन की कमाई से जो धमाका किया है, उससे बॉलीवुड के तमाम दिग्गज हिल गए हैं. और अब दूसरे दिन की भी बंपर कमाई की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी बाहुबली 2 की कमाई 100 करोड़ पार हो सकती है.

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन फिल्म की कुल सीटों की अनुपात में 80 प्रतिशत दर्शक फिल्म देखने पहुंचे. इस तरह हिंदी बेल्ट में बाहुबली 2 की कमाई करीब 40 करोड़ आंकी जा रही है. वीकेंड होने की वजह से कई जगह टिकट थोड़ी महंगी भी हो सकती है.

पीछे छूटे आमिर-सलमान
बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन दूसरे दिन अपने पहले दिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है. वैसे पहने दिन फिल्म ने 95 प्रतिशत की ओपनिंग की थी जो सुलतान और दंगल से कहीं ज्यादा था.

Advertisement

दूसरे दिन भी बाहुबली 2 ने दंगल और सुलतान की ऑक्युपेंसी को पीछे छोड़ दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म 40 करोड़ के लगभग कमाई कर सकती है. अब इंतजार आज आने वाले आंकड़ों का है!

Advertisement
Advertisement