scorecardresearch
 

दो दिन में 50 लाख लोगों ने देखा 'बागी' का ट्रेलर

'हीरोपंती' के बाद टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'बागी' के ट्रेलर ने धूम मचा दी है. फिल्म के ट्रेलर को 2 दिन में 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

Advertisement
X
'बागी' का पोस्टर भी पसंद किया गया है
'बागी' का पोस्टर भी पसंद किया गया है

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज हुआ था और यह अभी तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है.

'बागी' के ट्रेलर में टाइगर और श्रद्धा दोनों ही एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और उनकी लव स्टोरी के साथ एक्शन का धमाल खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसमें एक्शन के अलावा रोमांस भी देखने को मिल रहा है. टाइगर का हैरतअंगेज एक्शन भी उन्हें इंडस्ट्री के यंग एक्टर्स से एकदम अलग करने का काम करता है. हालांकि फिल्म के विलेन का गुंडों के साथ इमारत में रहने वाला कॉन्सेप्ट इंडोनेशियाई फिल्म 'रेड रिडेम्प्शन' से प्रेरित लगता है.


'बागी' में टाइगर श्रॉफ एक गंभीर और विद्रोही अवतार में नजर आएंगे जिसकी झलक फिल्म के पोस्टर में भी देखने को मिली है. डायरेक्टर सबीर खान की यह फिल्म एक ऐसे विद्रोही पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ता है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में पहली बार एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement