scorecardresearch
 

'बागी' के गाने की प्रैक्टिस ने घटाया टाइगर का वजन

एक्टर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह 'बागी' फिल्म के एक गाने के लिए इतनी प्रैक्टिस कर रहे हैं कि उनका वजन घट गया है. उन्होंने इसे अपना अब तक का सबसे मुश्किल डांस वाला गाना बताया.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)

एक्टर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह 'बागी' फिल्म के एक गाने के लिए इतनी प्रैक्टिस कर रहे हैं कि उनका वजन घट गया है. उन्होंने इसे अपना अब तक का सबसे मुश्किल डांस वाला गाना बताया. 'हीरोपंथी' में अपने जबरदस्त डांस की झलक दिखा चुके टाइगर श्रद्धा कपूर के साथ 'बागी' के गाने की शूटिंग कर रहे हैं.

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा, 'फिल्म 'बागी' के गाने की प्रैक्टिस से वजन कम हो गया. मेरा अब तक का सबसे मुश्किल गाना. बहुत घबराया हुआ हूं. लेकिन मुझे लगता है कि आप लोगों को पसंद आएगा.'

'बागी' के डायरेक्टर सबीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. टाइगर इनके साथ 'हीरोपंती' में काम कर चुके हैं.

श्रद्धा को 'एबीसीडी 2' की शूटिग के दौरान पैर में चोट आई थी. उन्होंने फिजियोथैरेपिस्ट की ओर से 'बागी' के लिए डांस करने की इजाजत मिलने की खुशी ट्विटर पर शेयर की और लिखा, 'बागी' के गाने की शूटिंग का दिन. पिछले दिनों प्रैक्टिस के दौरान मेरा पैर चोटिल हो गया था, लेकिन अब बेहतर है. मुझे मेरे फिजियोथैरेपिस्ट ने अब डांस की इजाजत दे दी है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement