जैसा कि जगजाहिर है, क्रिकेट को लेकर तीन अलग-अलग फिल्में बन रही हैं. पहली मोहम्मद अजहरुद्दीन पर, दूसरी महेंद्र सिंह धोनी पर और तीसरी 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर, लेकिन इस बात का इल्म अभिनेता इमरान हाशमी को नहीं है. इमरान हाशमी को इस बात की जानकारी नहीं है कि धोनी को लेकर कोई बायोपिक बनायी जा रही है.
गुरुवार को मुंबई के एक प्राइवेट थिएटर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म 'अजहर' का टीजर लांच था. इस मौके पर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ इमरान हाशमी भी मौजूद थे. इमरान फिल्म में अजहर का किरदार निभाने वाले हैं. जब इमरान से पूछा गया कि उनकी फिल्म के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी रिलीज होगी तो उन्होंने कहा, 'मुझे धोनी की बायोपिक के बारे में कुछ भी नहीं पता, मैं सिर्फ अजहरुद्दीन की आत्मकथा के बारे में जानता हूं'
अब या तो इमरान हाशमी जान-बूझ कर सच्चाई छुपा रहे हैं या फिर बॉक्स ऑफिस पर पिछली फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण ऐसा रवैया है. धोनी की बायोपिक पर निशब्द रहने से एक बात का तो पता चलती है कि शायद इमरान कुछ सालों से अपने किरदारों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं लेकिन दर्शक उनकी इस भावना को समझ नहीं पा रहे.