भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म 'अजहर' का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस मोशन पोस्टर में मोहम्मद अजहरुद्दीन पर उनके क्रिकेट करियर के दौरान लगे मैच फिक्सिंग के आरोप का भी जिक्र किया गया है.
इस मोशन पोस्टर में इमरान हाशमी ब्लू जर्सी पहने हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के किरदार में नजर आ रहे हैं. इमरान का यह लुक अजहर से मेल खाता है. इसके अलावा यह मोशन पोस्टर अजहरुद्दीन के मैच फिक्सिंग के स्कैंडल की याद दिलाता है क्योंकि इस फिक्सिंग में जिन दूसरे प्लेअर्स का नाम भी शामिल था पोस्टर में उनकी मौजूदगी को प्लेअर्स के नाम की जर्सी दिखाकर बयां किया गया है. इस लिस्ट में अजय जड़ेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, नयन मोंगिया और मनोज प्रभाकर का नाम शामिल है. इस मोशन पोस्टर को इमरान हाशमी ने ट्वटिर पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.
The journey of #Azhar begins! Here’s the official #AzharPoster.. Wish us luck!! https://t.co/JeDrRInWn5
— emraan hashmi (@emraanhashmi) March 31, 2016
27 नवंबर, साल 2000 में अजहरुद्दीन को मैच फिक्सिंग के लिए आरोपी करार दिया गया था जबकि अजय जड़ेजा, मनोज प्रभाकर और अजय शर्मा पर मैच बुकी के साथ लिंक्स होने का आरोप लगा. फिर 5 दिसंबर, 2000 को अजहरुद्दीन और अजय शर्मा के आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया. लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन शुरुआत से ही यह कहते आए कि मैच फिक्सिंग में उनका कोई हाथ नहीं है.
फिल्म 'अजहर' की मेकिंग भी जारी की गई है जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दी खुद इमरान हाशमी को उनके किरदार के लिए तैयार करते नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो: