scorecardresearch
 

वायरल हो रहा है आयुष्मान खुराना का कॉप लुक, पहली बार दिख रहे मूछों में

आयुष्मान खुराना, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में कॉप का रोल निभाते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

इन दिनों बॉलीवुड में कॉप पर फिल्मों की बाढ़ आ गई है. हाल में रणवीर सिंह ने सिम्बा में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अक्षय कुमार भी सूर्यवंशी में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. अब आयुष्मान खुराना भी अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में कॉप का रोल करते नजर आएंगे.

सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना का एक लुक वायरल हो रहा है. इसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर मूछें दिख रही हैं. फिल्म का टाइटल "आर्टिकल 15" है. आयुष्मान के लुक ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. तरण ने तस्वीर के साथ ईशा तल्वर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब को टैग किया है. 

Advertisement

View this post on Instagram

Sab Camo kaim aa 22g (Styled by @ishabhansali)

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

I thought I was the brightest. And then I saw my shoes. Bonafide “solemates.” Styled by @ishabhansali

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था- ''आर्टिकल 15 एक इंवेस्टीगेशन ड्रामा है. यह एक चैलेंजिंग फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर की जरूरत थी. इस प्रोजेक्ट में उनके जुड़ने से मैं बहुत खुश हूं.''

आयुष्मान खुराना ने कहा था, ''मुझे हमेशा से ही देश की सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्यों ने आकर्षित किया है. लेकिन बहुत कम ही फिल्में है जो इसे निष्पक्ष तरीके से पेश करती हैं. अनुभव उन डायरेक्टर्स में से एक है जो देश की इन जटिलताओं को समझते हैं.''

आयुष्मान खुराना की पिछले साल बधाई हो और अंधाधुन रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की शूटिंग करेंगे. इसका निर्देशन राज शांडिल्य करेंगे. इसकी रिलीजिंग इसी साल 13 सितंबर को हो सकती है.

Advertisement
Advertisement