scorecardresearch
 

लगातार हिट दे रहे आयुष्मान फिल्मों से लेंगे लंबा ब्रेक, ये है वजह

आयुष्मान की फिल्म बाला नवंबर में सिनेमाघरों में लगेगी. इस बीच आयुष्मान खुराना ने नवंबर में लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है. आयुष्मान अब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल कमाई के मामले में सुपरहिट रही है. फिल्म की कहानी और आयुष्मान की एक्टिंग दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद आयुष्मान फिल्मों के ऑफर की भरमार है. अभी आयुष्मान फिल्म बाला आने वाली है. अपने बिजी शेड्यूल से परे आयुष्मान लंबा ब्रेक लेने की तैयारी कर रहे हैं.

आयुष्मान की फिल्म बाला नवंबर में सिनेमाघरों में लगेगी. इस बीच आयुष्मान खुराना ने नवंबर में लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है. आयुष्मान अब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं.

View this post on Instagram

Ummmm.. With the cute nerd @tahirakashyap ❤️

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने बताया, मुझे नहीं पता ब्रेक कितना लंबा होगा. ये दो, तीन महीने या इससे भी लंबा हो सकता है. पिछले साल या ज्यादातर साल मैंने शूटिंग करते हुए बिताए हैं. पिछला साल मेरे लिए बहुत कठिन था. लेकिन अब मैं इसका ख्याल रखूंगा और इसे बैलेंस करूंगा. मैं नवंबर से अपने परिवार के साथ समय बिताउंगा.

Advertisement

अब जब आयुष्मान ने ब्रेक पर जाने का फैसला कर ही लिया है तो उन्हें ब्रेक पर जाने से पहले सभी लंबित प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा. बाला 22 नवंबर को रिलीज हो रही है और शुभ मंगल ज्यादा सावधान मार्च 2020 में रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही बाला के प्रमोशन में व्यस्त हो जाऊंगा, क्योंकि मैं शुभ मंगल ज्यादा सावधान पर अपना काम करूंगा.

आयुष्मान ने कहा कि मैंने बाला के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है. 15 नवंबर के बाद, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताउंगा. मुझे लगता है कि मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं और मुझे पत्नी के साथ समय बिताना चाहिए. मैं समय-समय पर काम करने के लिए एक सचेत प्रयास कर रहा हूं

Advertisement
Advertisement