आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म बधाई हो के लिए अब दर्शकों को कम इंतजार करना होगा. ये फिल्म पहले दशहरा पर 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही थीं, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट एक दिन पहले कर दी गई है.
बधाई हो अब 18 अक्टूबर गुरुवार को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया गया है. ये एक उम्रदराज महिला के प्रेग्नेंट होने की कहानी है. मुख्य भूमिकाओं में नीना गुप्ता हैं.
बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना और निर्माताओं ने 10 अक्टूबर को मुंबई में 50 प्रेग्नेंट महिलाओं का बेबी शॉवर प्लान किया था.Makers of #BadhaaiHo have decided to release the film a day earlier... Will now release on 18 Oct [Thu]. pic.twitter.com/DcQ9vzfWlO
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2018
आयुष्मान ने ट्वीट कर सबसे बड़े बेबी शॉवर की जानकारी दी थी. पोस्टर में लिखा था- ''अगर आप 5 महीने या उससे ज्यादा महीने की प्रेग्नेंट हैं, तो इस खुशखबरी को हमारे साथ सेलिब्रेट करें.'' ये सेलिब्रेशन फिल्म के प्रचार का हिस्सा था, जो एक उम्रदराज दंपति के माता-पिता बनने के बारे में है.
नीना ने कहा, "मातृत्व का अनुभव करने वाली किसी भी महिला के लिए यह एक खास पल होता है. मेरे करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में इस अच्छी खबर के जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता."
फिल्म की दिलचस्प कहानी शांतनु श्रीवास्तव और अक्षत ने लिखी है. नीना गुप्ता लंबे वक्त बाद पर्दे पर नजर आ रही हैं. बधाई हो में एक बार फिर आयुष्मान खुराना का कॉमेडी अंदाज दर्शकों को लुभा सकता है.