हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. ट्रेड पंडितों की मानें तो ये फिल्म भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म भारत में पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमा सकती है. उन्होंने ट्वीट किया- तमिलनाडु के IMAX स्क्रीन में फिल्म की टिकट मिनटों में बिक गई. नॉन IMAX 3D टिकट की भी ज्यादातर बिक्री हो चुकी है.
Avengers Infinity War Review: सारे सुपरहीरोज आए एकसाथ, दमदार कहानी
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने FinancialExpress.com से कहा कि ऐवेन्जर्स इन्फिनिटी वॉर 2018 की भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है. ऐवेन्जर्स इनफिनिटी ने भी दुनियाभर में धमाल मचाया था. हालांकि फिल्म समीक्षक इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है.
इतने हैं टिकटों के दाम
फिल्म के लिए नोएडा के IMAX टिकटों का दाम 500-1000 रुपये हैं. इसी दाम पर बाहुबली: द क्न्कूलजन के टिकट्स भी बेचे जा रहे थे. दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड के शो लगभग फुल हैं.
मुंबई और बैंगलुरु में भी टिकटों के दाम 700-800 रुपये हैं. वहां भी वीकेंड शो फुल हो चुके हैं.
Avengers: फैन्स का क्रेज आउट ऑफ कंट्रोल, सुबह 3 बजे भी रखा गया शो
हालांकि चंडीगढ़ और हैदराबाद में टिकटों के दाम कम है, फिर भी चंडीगढ़ में शुक्रवार की भी ज्यादा बुकिंग नहीं हुई है. चेन्नई में टिकटों के दाम 100 रुपये और 70 रुपये भी हैं.
इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है. इस बार दर्शकों को इस फिल्म में एवेंजर्स की पिछली कड़ी एवेंजर्स: एज़ ऑफ अल्ट्रॉन से कई गुना ज्यादा मजेदार, रोमांचक और दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी.