scorecardresearch
 

एवेंजर्स एंडगेम: 24 घंटे चलेंगे शो, 2400 रुपये तक बिक रहा है टिकट

माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर एवेंजर्स: एंडगेम भारत में भी जबरदस्त कमाई करेगी. फिल्म को थियेटर में 24x7 रिलीज की अनुमति मिली है. एसएस रजामौली की फिल्म बाहुबली 2 कुल 6,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. एंडगेम को भी लगभग इतने ही स्क्रीन्स मिले हैं.

Advertisement
X
एवेंजर्स एंडगेम
एवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स एंडगेम शुक्रवार 26 अप्रैल को भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दुनियाभर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एंड गेम, एवेंजर्स की सुपरहीरो सीरीज की आखरी फिल्म बताई जा रही है, इस वजह से प्रशंसक फिल्म के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म के टिकट को लेकर भारी मारामारी देखने है. रिलीज के करीब हफ्ते भर पहले से ही एंडगेम के टिकट एडवांस बुक हो रहे हैं. बुकिंग के कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं. 

माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म भारत में भी जबरदस्त कमाई करेगी और ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली 2 के ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी. एवेंजर्स एंडगेम का टिकट पाने के लिए प्रशंसक काफी पैसे खर्च कर रहे हैं. 800 से 2400 रुपये तक में टिकटों के बेंचे जाने की खबरें हैं. ये भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड ही है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भारत में रिलीज किसी भी फिल्म का टिकट इतना महंगा नहीं बिका था. फिल्म के कलेक्शन को लेकर अनुमान हैं कि ओपनिंग डे पर एंडगेम 45 से 50 करोड़ तक की कमाई कर लेगी. बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) ने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ की कमाई की थी.

View this post on Instagram

Here's the Marvel Studios’ #AvengersEndgame-inspired poster by artist Paul Ainsworth (@PAIDesign)! #DontSpoilTheEndgame

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

24 घंटे होगी स्क्रीनिंग

एवेंजर्स की रिकॉर्डतोड़ कमाई का अंदाजा इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि फिल्म काफी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म को थियेटर में 24x7 रिलीज की अनुमति मिल गई है. एसएस रजामौली की फिल्म बाहुबली 2 कुल 6,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. एवेंजर्स को भी लगभग इतने ही स्क्रीन्स मिले हैं. जिसमें करीब 2700 स्क्रीन्स पर सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

भारत के सभी इलाकों में फिल्म दिखाई जा रही है. इससे पहले किसी भी हॉलीवुड फिल्म को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं किया गया. साउथ में करीब 700 स्क्रीन्स पर टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई है. एंडगेम भारत में चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जा रही है. ये देखने वाली बात होगी कि भारतीय प्रशंसक किस अंदाज में एवेंजर्स एंडगेम का स्वागत करते हैं.

Advertisement
Advertisement