scorecardresearch
 

कमाई में नंबर वन बनने की राह पर ‘अवतार’

बात चाहें इंटरनेशनल कलेक्शन की हो या इंडियन बॉक्स आफिस की, दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. केवल तीन हफ्तों में यह फिल्म हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. तीन हफ्तों में इस फिल्म ने एक अरब डालर से भी ज्यादा कारोबार कर डाला है.

Advertisement
X

बात चाहें इंटरनेशनल कलेक्शन की हो या इंडियन बॉक्स आफिस की, दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. केवल तीन हफ्तों में यह फिल्म हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. तीन हफ्तों में इस फिल्म ने एक अरब डालर से भी ज्यादा कारोबार कर डाला है. कमाई के लिहाज से अवतार ने ‘लार्ड ऑफ रिंग्स- रिटर्न ऑफ द किंग’ और ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ जैसी सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

अपनी जोरदार स्पेशल इफेक्ट्स, शानदार एनिमेशन और जेम्स कैमरून के शानदार निर्देशन ने भारतीय बाजार में भी अवतार को हॉलीवुड की दूसरी हिट फिल्म बना दिया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अभी तक 75 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

सबसे दिलचस्प बात जेम्स कैमरून ने ही टाइटैनिक भी बनाई थी और उसने कमाई के सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए थे. टाइटैनिक ने कुल 1.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रिकॉर्ड कमाई थी और कैमरुन की अवतार भी उसी राह पर है. यानी एक बार फिर इतिहास अपने आपको दोहरा रहा है. एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जेम्स का मुकाबला है खुद अपनी ही फिल्म से है.

Advertisement
Advertisement