फिल्म अवतार ने रिलीज के साथ दुनियाभर में बड़े स्तर पर कामियाबी दर्ज की थी. इस 3डी एनिमेटेड फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि वो फिल्म के चार और भाग बनाने के बारे में सोच रहे हैं.
बता दें कि फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग चल रही है और इसे 2020 तक रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म के तीसरे भाग को बनाने की तैयारी भी चल रही है. निर्देशक जेम्स कैमरून के अनुसार अगर फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग को सफलता मिलती है चो वो इसके चौथे और पांचवे भाग को लाने के बारे में भी विचार कर सकते हैं.
टीजर से पहले वायरल हुईं 'संजू' बने रणबीर की 10 तस्वीरें
कैमरून ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं. जहां इस फ्रेंचाइज की फिल्म की शूटिंग होती है वहां के सेट पर उन्होंने फिल्म के अगले पार्ट्स के पोस्टर भी लगाए हैं. मगर उन्हों ने इसकी फोटो खींचने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने ये भी कहा कि वो अवतार के चौथे और पांचवे भाग पर काम पूरा भी कर चुके हैं
उन्होंने आगे कहा कि चौथे और पांचवे पार्ट को का लॉन्च होना फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट की सपलता पर निर्भर करता है. फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स वो डिजनी को देना चाहते हैं और इस क्रम में डिजनी के आधिकारिक नियमों के तहत प्रक्रिया जारी है.
'धन धना धन' में इस नए अवतार में दिखेंगे सुनील और शिल्पा
इसके अलावा कैमरून ने फिल्म को जनरेशनल फैमिली सागा करार दिया. कामरून ने कहा कि फिल्म बनाने को लेकर मैं अलग-अलग दृष्टिकोण से विचार करता रहता हूं. मगर किसी भी फिल्म के बारे में आप पूर्वानुमान नहीं लगा सकते, जब तक की मूवी बन के पूरी तरह से तैयार ना हो जाए.