scorecardresearch
 

पैसों से ज्यादा दर्शकों का प्यार जरूरी है: पंकज त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म 'नि‍ल बटे सन्नाटा' में एक टीचर का निभाते नजर आएंगे. फिल्म के बारे में पंकज ने काफी बातचीत की.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मांझी', 'दिलवाले' जैसी एक से बढ़कर फिल्मों में नजर आ चुके और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' है, इसी सिलसिले में हमारी उनसे मुलाकात हुई और हमने उनसे फिल्म के साथ-साथ बाकी कई विषयों पर बातचीत की, पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.

अक्सर गुंडों के किरदार में दिखाई देने के बाद अचानक से आप टीचर बने हुए नजर आएंगे?
मुझे लगता है कि जिंदगी में अगर आदमी को अच्छा टीचर मिल जाए तो शायद वो गुंडा कभी ना बने. इसीलिए मैं टीचर का रोल करना चाहता था जिससे की मेरा गुंडों वाला इमेज टूट जाए.

कैसा रहा किरदार ?
एक अच्छे टीचर का किरदार था, पूरी तरह से पॉजिटीव, कोई भी ग्रे शेड्स नहीं थे. मैं निभाने से पहले काफी डरा हुआ था कि पता नहीं मैं कर पाऊंगा या नहीं, लेकिन डायरेक्टर अश्विनी जी ने मुझसे कहा की वो काम करवा लेंगी. पहले ही दिन उन्होंने मेरी दाढ़ी कटवा दी और बना दिया एक टीचर.

Advertisement

करियर के इस फेज को कैसे देखते हैं?
बहुत अच्छा लगता है, हर बार अलग-अलग किरदार निभाने को मिलता है, खुद को काफी सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे तरह-तरह के किरदार मिल रहे हैं. मैं कोई स्टार नहीं हूं, लेकिन मुझे मौका मिल जाता है.

आगामी क्या प्रोजेक्ट्स हैं ?
अभी न्यूटन फिल्म खत्म की है. उसके बाद शहर की कहानी है 'गुड़गांव', अंग्रेजी फिल्म 'मानगो ड्रीम्स' है, फिर 'लाइफ बिरयानी' कॉमेडी फिल्म है.

'न्यूटन' फिल्म के बारे में बताएं?
यह एक जंगल की कहानी है, मैं, रघुबीर यादव और राजकुमार राव इस फिल्म में हैं, इसमें मेरा एक डायलॉग है-'जंगल की बात, जंगल में ही रहे तो बेहतर है'. यह किसी वैज्ञानि‍क की कहानी नहीं है, बस एक नाम है 'न्यूटन'.

अभी क्या जरूरी है, पैसा या कहानी?
अभी कल ही मैंने एक कहानी सुनी, पैसा तो बहुत मिल रहा था लेकिन कहानी मेरे हिसाब की नहीं थी, तो मैंने मना कर दिया, दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया है, उनके विश्वास की बनाए रखने के लिए मुझे कहानी सही चुनना ज्यादा जरूरी है. पैसे तो हमेशा मिल जाएंगे.

किसी फिल्म से ना जुड़ पाने का गम रहा ?
हां कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए शॉर्ट फिल्म्स थी, जिनसे जुड़ना चाह रहा था लेकिन समय ना हो पाने के कारण बात नहीं बनी.

Advertisement
Advertisement