scorecardresearch
 

इस इंग्ल‍िश फिल्म के दीवाने थे अटल बिहारी, ये गाना था फेवरेट

अटलजी की सबसे पसंदीदा हिंदी फिल्मों में देवदास, बंदगी और तीसरी कसम शामिल थीं.

Advertisement
X
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को अंतिम सांस ली. गुरुवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अटल बिहारी वाजपेयी यूं तो जीवनभर राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त रहे, लेकिन जब उन्हें समय मिलता था तो वे या तो किताबें पढ़ते या कविताएं लिखते थे या फिर फिल्में देखते थे.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

अटलजी की सबसे पसंदीदा हिंदी फिल्मों में देवदास, बंदगी और तीसरी कसम शामिल थीं. अंग्रेजी में उनकी फेवरेट फिल्म थी द ब्रिज ऑन द रिवर कवाई. बॉर्न फ्री और गांधी भी उन्हें पसंद थीं.

लता जी और मुकेश के गाने थे पसंद

अटल बिहारी वाजपेयी के पसंदीदा गाने की बात करें तो ये था ओ रे मांझी. ये फिल्म बंदगी का गाना है. इसे एसडी बर्मन ने कंपोज किया था. मुकेश और लता मंगेशकर का गाया कभी-कभी मेरे मन में भी उनके दिल के करीब था.

Advertisement

हेमामाल‍िनी की एक फिल्म 25 बार देखी

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता उन्हें इतनी पसंद आई कि इसे उन्होंने 25 बार देखा था. इस बात का खुलासा खुद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक कार्यक्रम के दौरान किया था.

Advertisement
Advertisement