राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' एशियन फिल्म अवॉर्ड 2019 में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने की दौड़ में सबसे आगे है. वहीं रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी बेस्ट विजुअल एफेक्ट की कैटेगरी में शामिल है. संजू सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित आठ कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट अन्य फिल्मों में 'जिंपा', 'डाइंग टू सर्वाइव' और 'शॉपलिफ्टर्स' शामिल हैं.
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, निर्देशक ली चांग-डोंग की दक्षिण कोरियाई ड्रामा फिल्म 'बर्निग' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. 'शॉपलिफ्टर्स', 'संजू' और 'शैडो' को 6 नॉमिनेशन मिले हैं. नॉमिनेशन की घोषणा शुक्रवार को हांगकांग में की गई. अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 17 मार्च को हांगकांग में होगा.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि संजू निर्देशक राजकुमार हिरानी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. पर्दे पर संजय दत्त की भूमिका निभा चुके रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर कैटेगरी में और विक्की कौशल सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. 'संजू' को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और मूल संगीत कैटेगरी में भी नामांकन मिला है.
बता दें कि रणबीर और विक्की ने फिल्म संजू में संजय दत्त और कमली का किरदार निभाया था. दोनों की एक्टिंग को बेहद सराहा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था. कई सारे रिकॉर्ड धवस्त किए थे.