scorecardresearch
 

अर्जुन रामपाल ने किया पिता को याद, कहा- आप हमेशा समय से आगे रहे

अर्जुन ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा, आप हमेशा से ही एक रॉकस्टार रहे. हमेशा पार्टी की जान रहे, हमेशा अपने समय से आगे रहे. मिस यू पापा. आपका ह्यूमर, आपकी साफगोई. मैं जानता हूं कि आप हमेशा हमारे साथ हैं. 6 सालों पहले आपने हमे अलविदा कहा था.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. वे अपने वर्कआउट्स शेड्यूल के साथ ही साथ अपनी फैमिली से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अर्जुन पिछले कुछ समय से अपने पेरेंट्स को काफी मिस कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की थी. अब अर्जुन ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के कैप्शन में बताया है कि वे अपने पिता को काफी मिस कर रहे हैं.

अर्जुन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, आप हमेशा से ही एक रॉकस्टार रहे. हमेशा पार्टी की जान रहे, हमेशा अपने समय से आगे रहे. मिस यू पापा. आपका ह्यूमर, आपकी साफगोई. मैं जानता हूं कि आप हमेशा हमारे साथ हैं. 6 सालों पहले आपने हमे अलविदा कहा था. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. लव यू.

Advertisement

View this post on Instagram

Always a baller, always a rockstar, always the heart of a party, always ahead of your times. Miss you Papa. Miss your wit, your bluntness. I know you always there for us. 6years have passed since you left. You will live in our hearts forever. Love you. ❤️

A post shared by Arjun (@rampal72) on

लॉकडाउन में शराब की दुकान खुलने पर अर्जुन ने की थी आलोचना

गौरतलब है कि नेशनल लॉकडाउन के चलते अर्जुन बाहर नहीं जा पा रहे थे जिसके चलते उन्होंने कुछ दिनों पहले घर पर ही शेव किया था. उन्हें इस काम में उनकी गर्लफ्रेंड ने मदद की थी. कुछ समय पहले उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की थी जिसमें वे काफी फिट नजर आ रहे थे. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की थी जिसमें लॉकडाउन में शराब की दुकान पर जबरदस्त भीड़ लगी थी. अर्जुन ने लोगों के इस व्यवहार की आलोचना की थी और कहा था कि ये बेहद गलत है क्योंकि किसी भी तरह की सोशल डिस्टैंसिंग नहीं बरती जा रही है. इसके अलावा वे लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति आगाह भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement