इंटरनेट सेंसेशन तैमूर अली खान एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन इस बार तैमूर अपनी किसी वायरल फोटो की वजह से नहीं, बल्कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म से बॉलीबुड में डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया की वजह से सुर्खियों में हैं.
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. फोटो में तारा को किसी ने गोद में पकड़ा हुआ है और वो बेहद मासूमियत के साथ कैमरे में देख रही हैं. तारा के अपने बचपन की फोटो पोस्ट करने के बाद से ही वो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
दरअसल तारा का बचपन का फोटो देखने के बाद कई लोगों को लगता है कि वह बचपन में हुबहू करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की तरह ही दिखती हैं.
View this post on Instagram
एक्टर अर्जुन कपूर ने भी तारा की फोटो पर कमेंट कर के उन्हें तैमूर की कॉपी बताया. अर्जुन ने तारा की फोटो पर कमेंट किया, 'तैमूर' साथ में फेस इमोजी भी लगाई. अर्जुन के अलावा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के डायरेक्टर पुनित मल्होत्रा ने भी तारा की बचपन की फोटो पर कमेंट किया, 'awww'

बता दें कि तारा सुतारिया ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपनी शुरुआत की थी. तारा फिल्म की रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं. वे बॉलीवुड में अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए भी तैयार हैं. तारा की दूसरी फिल्म 'मरजावां' जल्द ही आने वाली है. इस फिल्म में तारा के साथ रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.