कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दिनों में भी करीब सारे स्टार एक्टिव हैं. इन्हीं में से एक नाम है अर्जुन कपूर का. वे इस दौरान घर में रहते हुए ना सिर्फ लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं बल्कि फैंस से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए कुछ न कुछ एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. हाल में ही उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि एक आदत का जिसे उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी छुड़वाना चाहती हैं.
दरअसल, एक्टर अर्जुन कपूर इंस्टाग्राम पर 'टू डू' गेम के जरिए लोगों को बता रहे थे कि लोगों को क्या करना चाहिए. इसी दौरान अर्जुन ने खुलासा किया कि उनकी किस आदत को उनकी गर्लफ्रेंड भी नहीं पसंद करतीं.
मलाइका को किया टैग
हुआ यूं कि इस गेम के दौरान एक यूजर्स ने टूडू के तहत अर्जुन से कहा- फोन का इस्तेमाल बंद करें. इस पोस्ट के साथ फिर अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा को टैग करते हुए लिखा- मैं जानता हूं एक और इंसान भी इस बात से सहमत होगा.
भगवान दादा के एक थप्पड़ से खराब हो गई थी रामायण की मंथरा की आंख, मगर संवर गया करियर
वो महान एक्टर जिसे जेलर का रोल करने के लिए जेल से हथकड़ी बांध सेट पर लाया जाता था
View this post on Instagram
शादी को लेकर जब अर्जुन से पूछे गए थे सवाल
हाल में ही अर्जुन कपूर ने अपने फैंस के साथ एक वर्चुअल डेट किया था. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया था कि वे मलाइका से कब शादी का प्लान बना रहे हैं. इसके जवाब में अर्जुन कपूर ने कहा था कि जब वे शादी करेंगे तो तो सभी को इसकी जानकारी देंगे. हालांकि, अभी इसका कोई प्लान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अगर अभी शादी करना भी चाहेंगे तो वो संभव नहीं होगा.
बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा रिश्ते में हैं. वे लगातार एक दूसरे के साथ आउटिंग पर देखे जाते हैं. उनकी तस्वीरें आती रहती हैं. शुरू में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा था. हालांकि, अब मलाइका से रिश्ते से जुड़े सवालों का अर्जुन कपूर जवाब देते हैं.