अर्जुन कपूर का अभी तक का रिकॉर्ड रहा है कि वह नए डायरेक्टरों के साथ काम करते आए हैं. लेकिन अब वे अपनी अगली फिल्म में एक अनुभवी डायरेक्टर के साथ अपनी कला को दिखाएंगे.

'पा' और 'चीनी कम' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले आर. बाल्की ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. वैसे भी अर्जुन अभी तक अपनी फिल्मों में रोमांटिक बॉय से लेकर एंग्री यंगमैन तक की भूमिकाएं निभा चुके हैं, अब वे कुछ नया करना चाहते हैं. यह उम्मीद कर सकते हैं कि अर्जुन-बाल्की का यह साथ कुछ बेहतरीन ही सामने लेकर आएगा.