कोरोना वायरस की महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. इसके चलते कई सेलेब्स घर पर रहकर कई तरह की गतिविधियों में बिजी हैं साथ ही कई स्टार्स अपनी थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने भी अपनी एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे मशहूर हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के साथ नजर आ रहे हैं.
अर्जुन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ये तस्वीर उस दौर की है जब अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था और वे अपने वर्तमान लुक से काफी अलग नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में विल स्मिथ और अर्जुन के अलावा उनके एक और दोस्त को भी देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
Advertisement
इससे पहले भी अर्जुन कपूर की एक थ्रोबैक तस्वीर वायरल हुई थी. ये तस्वीर अनिल कपूर के 38वें बर्थ डे सेलेब्रेशन्स के दौरान क्लिक की गई थी. इस तस्वीर में अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी और अर्जुन के पिता बोनी कपूर को भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस तस्वीर में मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी और उनके पति और लेखक जावेद अख्तर भी नजर आए थे.
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारे नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म दिबाकर बनर्जी के साथ आ रही है. फिल्म का नाम है संदीप और पिंकी फरार. वहीं, अर्जुन कपूर एक लव स्टोरी फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ भी दिखेंगे. वहीं सोनम पिछली बार द जोया फैक्टर में नजर आई थीं.