scorecardresearch
 

अर्जुन-परिणीति की नमस्ते इंग्लैंड के ट्रेलर को मिले 1.7 करोड़ व्यू, इसलिए खास

अक्षय-कटरीना स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल नमस्ते इंग्लैंड 11 साल बाद आ रही है. इसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है.

Advertisement
X
नमस्ते इंग्लैंड
नमस्ते इंग्लैंड

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का ट्रेलर खासा पसंद किया जा रहा है. इसे यू-ट्यूब पर अभी तक 1.70 करोड़ व्यू मिल चुके हैं. ये फिल्म अक्षय-कटरीना स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल है.

इस तीन मिनट के ट्रेलर में परम और जसप्रीत की लव स्टोरी बताई गई है,  जिसका किरदार अर्जुन और परिणीति निभा रहे हैं. इसके ट्रेलर को फेसबुक पर भी 26 लाख व्यू मिले हैं. अर्जुन और परिणीति की जोड़ी को दर्शकों ने 6 साल पहले "इश्कजादे" में देखा था. दोनों स्टार ट्रेलर में एंटरटेनमेंट की फुल डोज के साथ नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 19 अक्टूबर को र‍िलीज होगी. इस फिल्म को  विपुल शाह ने डायरेक्ट किया है.

 कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म के ट्रेलर में पंजाबी टच साफ़ द‍िख रहा है. कहानी पंजाब से शुरू होकर इंग्लैंड तक पहुंचती है. किरदारों की बात करें तो अर्जुन को देखकर फिल्म की एंड का की याद जरूर आ रही है. नमस्ते इंग्लैंड का किरदार भी वैसा ही नजर आ रहा है. कहानी प्यार, मोहब्बत के साथ मह‍िला सशक्तिकरण के आस-पास घूमती है.

Advertisement

अर्जुन और पर‍िणीत‍ि चोपड़ा चोपड़ा की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद है. अब देखना ये होगा कि ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी क्या धमाल मचाती है.

Advertisement
Advertisement