scorecardresearch
 

हाउस हेल्प ने अर्चना पूरण सिंह को गिफ्ट किया गुलदस्ता, बताया ब्यूटीफुल गर्ल

भाग्यश्री ने अर्चना के लिए एक बुके तैयार किया जिसे वह जब अर्चना को गिफ्ट करने पहुंचीं तो उन्होंने इस लम्हे को कैमरा में कैद कर लिया. भाग्यश्री अर्चना से कहती हैं कि हमने ब्यूटीफुल गर्ल के लिए गुलदस्ता बनाया है.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह

द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह लॉकडाउन के दौरान घर पर ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ ही बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अर्चना पहले कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स शेयर किया करती थीं लेकिन अब वह अपनी हाउस हेल्प के वीडियो और अपने घर की गतिविधियां साझा करती रहती हैं.

अर्चना के डोमेस्टिक हेल्प स्टाफ की सदस्य भाग्यश्री इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अर्चना अपनी इस चुलबुली मददगार की तस्वीरें और वीडियो अक्सर ही इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. पिछले कुछ महीने में उनका इंस्टा अकाउंट गार्डन एक्टिविटीज और भाग्यश्री के वीडियो से ही अटा पड़ा है. हाल ही में अर्चना पूरण सिंह ने भाग्यश्री का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी हाउस हेल्प उन्हें गुलदस्ता गिफ्ट करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

.Saying it with flowers 🌺🌸 Kaam toh sabhi karte hain. Lekin bina bataaye ki gayee aisi chhoti chhoti baatein... they make Bhagyashri the most "beautiful girl" in our home. #sayitwithflowers #flowers #lockdown2020 #quarantinelife #madhislandlife

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

भाग्यश्री ने अर्चना के लिए एक बुके तैयार किया जिसे वह जब अर्चना को गिफ्ट करने पहुंचीं तो उन्होंने इस लम्हे को कैमरा में कैद कर लिया. भाग्यश्री अर्चना से कहती हैं कि हमने ब्यूटीफुल गर्ल के लिए गुलदस्ता बनाया है. अर्चना पूछती हैं कि ब्यूटीफुल गर्ल कौन है तो भाग्यश्री कहती हैं कि आप ब्यूटीफुल गर्ल हो. ये सुनकर अर्चना हंस पड़ती हैं. उनकी हाउस हेल्प ने अर्चना के बगीचे से ही फूलों को चुन कर उनके कमरे के रंग को ध्यान में रखते हुए गुलदस्ता बनाया.

एक हाथ में सिगरेट दूसरे में ऑक्सीजन मास्क, संजय का ये किस्सा करेगा हैरान

3 महीने बाद घर लौटीं रतन राजपूत, गांव में आख‍िरी दिन बनाया लिट्टी चोखा

ब्यूटीफुल गर्ल कौन?

अर्चना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ब्यूटीफुल गर्ल कौन? इन फूलों के साथ मैं कहती हूं कि काम तो सभी करते हैं लेकिन बिना बताए की गई ऐसी छोटी-छोटी बातें ही भाग्यश्री को हमारे घर की ब्यूटीफुल गर्ल बनाती हैं. अर्चना द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने लाइक किया है और कमेंट बॉक्स में भाग्यश्री की ढेरों तारीफें की हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement