scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में दिखाई गई रहमान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘जय हो’

म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की जिंदगी पर आधारित ‘जय हो’ डॉक्यूमेंट्री वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में दिखाई गई.

Advertisement
X
ए आर रहमान
ए आर रहमान

म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की जिंदगी पर आधारित ‘जय हो’ डॉक्यूमेंट्री वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में दिखाई गई.

उमेश अग्रवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतका के पेशेवर और निजी जीवन की कहानी दिखाईगई है. यह फिल्म पश्चिमी तकनीक और पूर्वी संवदेना के उनके म्यूजिक फ्यूजन के तरीके का खाका खींचती है.

रहमान ने ट्वीटर पर ‘जय हो’ के व्हाइट हाउस में प्रदर्शन को लेकर जानकारी डाली.


वाशिंगटन के नजदीक विएना में एक कला प्रदर्शन केन्द्र वोल्फट्रैप में संगीतकार ने एक संगीत कार्यक्रम किया.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement