म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की जिंदगी पर आधारित ‘जय हो’ डॉक्यूमेंट्री वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में दिखाई गई.
उमेश अग्रवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार के पेशेवर और निजी जीवन की कहानी दिखाईगई है. यह फिल्म पश्चिमी तकनीक और पूर्वी संवदेना के उनके म्यूजिक फ्यूजन के तरीके का खाका खींचती है.
रहमान ने ट्वीटर पर
‘जय हो’ के व्हाइट हाउस में प्रदर्शन को लेकर जानकारी डाली.
On the way to the White House
for a screening of 'Jai Ho'
— A.R.Rahman (@arrahman) May 29,
2015
इनपुट भाषा