scorecardresearch
 

आखिर किस फिल्म के लिए है अनुष्का का ये देसी लुक? फोटो सामने आई

हाल ही में अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बारे में सिर्फ लोग कयास ही लगा रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का साड़ी पहने देसी लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा शादी के बाद वापस अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गई हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बारे में सिर्फ लोग कयास ही लगा रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का साड़ी पहने देसी लुक में नजर आ रही हैं.

अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर को फीचर राइटर रघुवेंद्र सिंह ने शेयर किया है. उन्होंने पूछा है कि क्या आप बता सकते हैं कि अनुष्का का ये लुक किस विज्ञापन या फिल्म के लिए है? इसके जवाब में ज्यादातर लोगों ने सुई धागा लिखा है.

बता दें कि अनुष्का शर्मा अभी शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो कर रही हैं. वे रणवीर कपूर स्टारर दत्त में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वे अपनी फिल्म परी में भी बिजी हैं. ऐसे में ये अनुमान लगाना मुश्क‍िल है कि आखिर ये उनकी किस फिल्म का लुक है.

काम पर लौंटी अनुष्का, सेट पर विराट की तस्वीरों के साथ हुआ वेलकम

Advertisement

बता दें कि हाल ही में अनुष्का ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'सुई धागा' से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का सुई-धागा हाथ में लिए कढ़ाई करना सीख रहीं हैं. अनुष्का शर्मा इन दिनों फ़िल्म 'ज़ीरो' के अलावा 'परी' और अब 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं. यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया होंगे. शरत इससे पहले 'दम लगा कर हईशा' जैसी बहुचर्चित फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. ख़बर है कि यह फ़िल्म फरवरी से शूट होनी शुरू हो जायेगी और इस साल के अक्टूबर तक यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है। बता दें कि इस फ़िल्म में अनुष्का शर्मा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement