scorecardresearch
 

पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा का नया प्रोजेक्ट बुलबुल, फर्स्ट लुक रिलीज

अभी अनुष्का ने बुलबुल को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है. लुक पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. वे इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. ताकि फिल्म की कहानी और इसके कॉन्सेप्ट के बारे में मालूम चल सके.

Advertisement
X
बुलबुल का फर्स्ट लुक रिलीज
बुलबुल का फर्स्ट लुक रिलीज

पाताल लोक की सक्सेस के बाद अनुष्का शर्मा अपने दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर तैयार हैं. बुधवार को अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.

बुलबुल का फर्स्ट लुक रिलीज

बुलबुल एक मिस्ट्री, थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म के लुक पोस्टर में एक लड़की पेड़ की डालियों से होकर इधर-उधर जा रही है. फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- बुलबुल का फर्स्ट लुक. ये एक शानदार कहानी है आत्म-खोज और न्याय के बारे. जो कई रहस्य और साजिश में लिपटी हुई है. जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बुलबुल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस लीड रोल में नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

Here's your first look at #Bulbbul, a fantastic tale about self-discovery, and justice, wrapped in lore, mystery and intrigue, coming soon on @netflix_in. Can't wait to share more! @officialcsfilms @kans26 @anvita_dee @manojmittra @saurabhma @rahulbose7 @tripti_dimri @avinashtiwary15 @Paoli_dam @parambratachattopadhyay @an5hai @siddharthdiwan @itsamittrivedi #RameshwarBhagat @lifaafa_ @veerakapuree @rod_sunil @redchillies.vfx @redchillies.color #KyanaEmmott #AnishJohn

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

हालांकि अभी अनुष्का ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है. लुक पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. वे इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. ताकि फिल्म की कहानी और इसके कॉन्सेप्ट के बारे में मालूम चल सके.

गोहत्या पर UP कैबिनेट का बड़ा फैसला, TV के राम अरुण गोविल ने किया ये ट्वीट

तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा

पाताल लोक को मिली जबरदस्त तारीफ

बुलबुल से पहले अनुष्का शर्मा के बैनर में बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हुई. ये वेब सारीज क्राइम थ्रिलर थी. इसके लोगों ने काफी पसंद किया. साथ ही पाताल लोक की स्टारकास्ट की जबरदस्त सराहना की गई. सेलेब्स ने भी अनुष्का शर्मा की इस वेब सीरीज को बेहद पसंद किया. अब देखना होगा कि बुलबुल को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement