scorecardresearch
 

बधाई संदेशों का जवाब दे रही हैं अनुष्का, सबसे पहले इन पांच को कहा थैंक्स

शादी की भागमभाग से फ्री होने के बाद अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर बधाई संदेशों का जवाब देना शुरू किया है. उन्होंने सबसे पहले अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा को थैंक्स बोला.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे. इस सीक्रेट वेडिंग का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर न्यूली मैरिड कपल को बधाइयां देने वालों का ताता लग गया. इसमें कई बॉलीवुड सलेब्स भी शामिल थे. अब शादी की भागमभाग से फ्री होने के बाद अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने बधाइयों का जवाब देना शुरू किया है.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सबसे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बधाई संदेश को रीट्वीट करते हुए शुक्रिया कहा. इसके बाद एक्ट्रेस ने प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, करन जौहर, शाहिद अफरीदी, रवीना टंडन को थैंक्स बोला.

वैसे गौर करने वाली बात यह है कि अनुष्का ने शाहरुख और आमिर जैसे को-स्टार या फ्रेंड की बजाए अमिताभ बच्चन के संदेश पर सबसे पहले जवाब दिया.

Then & Now: कितनी बदल गई हैं अनुष्का शर्मा, देखें PHOTOS

Advertisement

बता दें, विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की. शादी समारोह की रस्में 9 दिसंबर से शुरू हो गईं थी. पारंपरिक तरीके से हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी हुई. शादी में परिवार, कुछ रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग ही थे. करीब 44-50 मेहमानों को न्योता भेजा गया था.

कहां होगी रिसेप्शन पार्टी

विराट और अनुष्का की शादी की दो रिसेप्शन पार्ट‍ियां रखी गईं हैं. पहली रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 21 दिसंबर को दि‍ल्ली में होगा और दूसरी पार्टी का आयोजन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा. दिल्ली में रिश्तेदारों के लिए तो मुंबई में सेलिब्रिटीज के लिए फंक्शन होंगे.

Advertisement
Advertisement