scorecardresearch
 

गांव के बच्चे का डांस वीडियो देख इम्प्रेस हुए अनुपम, बोले- इसे ढूढ़ने में मदद करें

इस डांस वीडियो के नीचे अनुपम खेर ने लिखा- वंडर ब्वॉय, ये एक छोटा बच्चा है भारत की किसी गरीब फैमिली का लेकिन ये अपने टैंलेट से अमीर है. ये गोविंदा का बड़ा फैन लगता है और एक बेहतरीन डांसर है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

हीरा अगर कोयले की खदान में भी दबा हो तो अपनी चमक के कारण वो जौहरी की नजरों में आ ही जाता है और इसी तरह अगर आप में टैलेंट है तो उस टैलेंट के कद्रदान लोग आपको ढूढ़ ही लेते हैं. इसी तरह के एक टैलेंटेड बच्चे की तलाश की है बॉलीवुड के फेमस एक्टर और FTII के पूर्व चेयरमैन अनुपम खेर को भी.

अनुपम खेर उसकी डांसिंग कला से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने उसके डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न सिर्फ जगह दी है बल्कि उन्होंने लोगों से उसे ढूढ़ने की अपील भी की है. अनुपम खेर ने अभी दो दिन पहले ही इस बच्चे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसे अभी तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Here is a young boy from somewhere in India from a poor family but amazingly rich talent. A big @govinda_herono1 fan and fantastic dancer. Please help me find him. Would love to sponsor his studies and training as a performer. Please write to herman@anupamkhercompany.com. 🙏😍👍 #Talent #StreetsOfIndia

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

इस डांस वीडियो के नीचे अनुपम खेर ने लिखा, "वंडर ब्वॉय, ये एक छोटा बच्चा है भारत की किसी गरीब फैमिली का लेकिन ये अपने टैंलेट से अमीर है. ये गोविंदा का बड़ा फैन लगता है और एक बेहतरीन डांसर है. इसे ढूढ़ने में कृपया मेरी मदद करें. मैं इसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करुंगा और इसे और बेहतर डांसर बनाने में मदद करुंगा. अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो प्लीज मुझे herman@anupamkhercompany.com पर संपर्क करें."

धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज

500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अनुपम खेर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई टीवी कलाकार और बाकी लोग ने अपने-अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं और हर किसी को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. बता दें कि अनुपम खेर बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं एक जो 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. अब अनुपम खेर इस छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने में उसकी मदद करना चाहते हैं और उसके ख्वाबों को उड़ान देना चाहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement