scorecardresearch
 

अभी फिल्मों से संन्यास नहीं लेंगे अनुपम खेर

वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि फिल्मों से संन्यास लेने की उनकी कोई योजना नहीं है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि फिल्मों से संन्यास लेने की उनकी कोई योजना नहीं है.

अनुपम खेर ट्विटर पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उनसे सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने सिनेमा से संन्यास लेने के बारे में कभी सोचा है.

अपने फैन को जवाब देते हुए सारांश अभिनेता ने कहा, 'मेरे पेशे में आप संन्यास नहीं लेते, आप भूला दिए जाते हैं. लेकिन चिंता नहीं कीजिए, मैं लंबे समय तक टिका हुआ हूं.'

कई चर्चित फिल्मों में अभिनय कर चुके खेर ने 2002 में एक फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था. वह कई टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी अभिनय किया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement