scorecardresearch
 

वो सात दिन: अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीर, ऐसे थे स्ट्रगल के दिन

अनिल कपूर को फिल्मों में आए लंबा वक्त गुजर चुका है. मगर एक्टर जिस अंदाज में आज भी काम कर रहे हैं वो नई पीढ़ी के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. मगर इस मुकाम तक पहुंचना अनिल कपूर के लिए आसान नहीं था.

Advertisement
X
वो सात दिन मूवी के एक सीन में अनिल कपूर और मास्टर राजू.
वो सात दिन मूवी के एक सीन में अनिल कपूर और मास्टर राजू.

अनिल कपूर को फिल्मों में आए लंबा वक्त गुजर चुका है. मगर एक्टर जिस अंदाज में आज भी काम कर रहे हैं वो नई पीढ़ी के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. मगर इस मुकाम तक पहुंचना अनिल कपूर के लिए आसान नहीं था. उन्हें बॉलीवुड में पहला लीड रोल काफी मशक्कत के बाद मिला. साल 1983 में आई फिल्म वो सात दिन एक लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म थी. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म की एक तस्वीर शेयर की और अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

दरअसल एक ट्विटर यूजर ने अनिल कपूर की एक मोनोक्रोनिक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर फिल्म वो सात दिन के एक सीन की थी जिसमें वे मास्टर राजू के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए शख्स ने लिखा- ''वो फिल्म जिसने अनिल कपूर के करियर को रफ्तार दी.''

Advertisement
एक्टर 60 साल की उम्र पार करने के बावजूद आज भी फिल्मों में अच्छे रोल्स पा रहे हैं और फिल्म निर्देशकों के लिए डिमांडिग एक्टर हैं. फिटनेस के मामले में भी वे युवा सितारों से पीछे नहीं हैं. अनिल कपूर ने तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा- साल 1977 से 1983 तक मैंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया. मुझे सिर्फ एक ऐसी फिल्म की तलाश थी जो मेरे करियर को आगे बढ़ाए. मुझे वो सात दिन से निखरने का मौका मिला.

एक ऐसा रोल जिसने मेरी लाइफ बदल दी. इस फिल्म के बाद लगा कि मेरा सपना साकार हो गया है. मैं अब तक जो काम कर पाया हूं उसके लिए मैं खुदा का बहुत शुक्रगुजार हूं.

बता दें कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अनिल कपूर ने नाम कमाया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे तख्त में नजर आएंगे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा मोहित सूरी की फिल्म मलंग में भी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के साथ काम करते दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement