scorecardresearch
 

फेसएप चैलेंज पर बन रहे अनिल कपूर के मीम्स, एक्टर ने द‍िया ये रिएक्शन

फेसएप चैलेंज इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स की फेसएप से बदली गई कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लेकिन इन सब में अनिल कपूर का नाम सबसे ज्यादा वायरल है. इसकी वजह है यूजर्स के बनाए हुए मीम्स.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

फेसएप चैलेंज इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स की फेसएप से बदली गई कई तस्वीरें उनके बूढ़े लुक के साथ वायरल हो रही हैं. लेकिन इन सब में अनिल कपूर का नाम सबसे ज्यादा वायरल है, जिसकी वजह है यूजर्स के बनाए हुए मीम्स. दरअसल यूजर्स ने सुपरस्टार की तस्वीरों के साथ अनिल की ओरिजिनल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 62 साल के अनिल कपूर पर फेसएप चैलेंज काम नहीं कर रहा है.

अनिल कपूर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मीम्स का जमकर मजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि खुशी होती है जब पता चलता है कि आप अब भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

बता दें फेसएप चैलेंज इन द‍िनों हर तरफ छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर सलमान खान, शाहरुख खान, ऋत‍िक रोशन समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेहरे को फेसएप से बदलकर कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Birthday, @sonamkapoor ! I can't tell you how incredibly proud we are of you! You have grown into such an exemplary human being & all we can do is stare in awe & feel inspired. Just like every year, this too will be your year in new & exciting ways! Never change! Love you!

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

अनिल कपूर 60 साल की उम्र पार करने के बाद भी काफी फिट हैं. यूथ के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. फिल्मों की बात करें तो वे तख्त, मलंग और पागलपंती जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement