अनिल कपूर जिंदगी के छठे दशक में एंट्री करने के बावजूद काफी यंग दिखते हैं और सोशल मीडिया पर वे इस वजह से काफी चर्चा में भी रहते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया की एक तस्वीर शेयर की जिसमें अनिल कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे थे. खास बात ये है कि इनमें से एक लड़का बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है.
गौरतलब है कि शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर के अलावा श्रीदेवी और अन्नू कपूर ने भी काम किया था. फिल्म में अमरीश पुरी लेजेंडरी विलेन मोगैम्बो की भूमिका में भी नजर आए थे. अनिल ने ट्विटर पर इन दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा - मिस्टर इंडिया का ये बच्चा अब अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. ऑल दि वेरी बेस्ट.
“That Kid from Mr India” ready to make his mark!!! All the very best @karannnathh #GunsofBanaras pic.twitter.com/6sNQBUoqZx
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 13, 2020
बता दें कि इस फिल्म का नाम गन्स ऑफ बनारस है. इस फिल्म को शेखर सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 28 फरवरी को 2020 रिलीज होने जा रही है. फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर करण नाथ हैं. वे इस फिल्म के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अनिल कपूर ने कुछ समय पहले अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी बात की थी. उनसे पूछा गया था कि वे आखिर कब तक एक्टिंग करते रहना पसंद करेंगे ? इस पर बात करते हुए अनिल ने कहा था 'जब तक आप लोग मुझे स्क्रीन पर देखते-देखते थक नहीं जाते तब तक मैं ऐसे ही काम करता रहूंगा. जब तक मुझे लोगों का प्यार और उनसे हौसलाफजाई मिलती रहेगी तब तक मैं इसी तरह काम करता रहूंगा. जो लोग काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं उनके लिए ये जरूरी है कि लोग उन्हें स्वीकार करते रहें.'
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं अनिल कपूर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर की पिछली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आए थे. वे फिलहाल अपनी फिल्म मलंग को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक स्टायलिश पुलिसवाले का किरदार निभाया है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू जैसे सितारे भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.