एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर अनीस बज्मी एक रोमांटिक फिल्म में एक साथ फिर काम करेंगे. अजय लंबे अरसे के बाद बज्मी की फिल्म में रोमांटिक किरदार में नजर आएंगे.
बज्मी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'मैं एक प्रेम कहानी पर काम कर रहा हूं. यह एक अलग तरह की प्रेम कहानी है. मैंने इस पर अजय से बात की है और वह इसका हिस्सा होंगे. डायरेक्टर ने कहा, 'मैं एक कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रहा हूं. मैं इसकी कहानी भी अजय को सुनाउंगा, अगर उन्हें यह पसंद आई तो वह इसे भी करेंगे. यह एक बड़ी मसाला मनोरंजक फिल्म होगी. फिर मेरे पास एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनाने का भी विचार है.
फिलहाल अभी यह साफ नहीं है कि बज्मी पहले कौन सी फिल्म शुरू करेंगे. बज्मी और अजय ने साथ मिलकर 'हलचल,' 'प्यार तो होना ही था,' और 'दीवानगी' जैसी फिल्में की हैं. डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' फिल्म सितंबर में रिलीज होनी है.
इनपुट: PTI