अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आम से लेकर खास लोगों ने महिलाओं को लेकर स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं. अनन्या पांडे ने भी इस मौके पर अपनी लाइफ की सबसे खास महिलाओं को ये दिन डेडिकेट किया. उन्होंने सिलेसिलेवार ढंग से अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें अनन्या काफी क्यूट नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इन तस्वीरों में अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स शनाया कपूर और सुहाना खान को भी देखा जा सकता है.
अनन्या ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ये मेरी जिंदगी में उन महिलाओं के लिए जिनकी मौजूदगी मुझे हमेशा याद दिलाती है कि कैसे साहसी, उदार और दयालु बने रहना है. हैप्पी वीमेन्स डे सभी शानदार महिलाओं को. इन तस्वीरों में सुहाना खान को पहचानना काफी मुश्किल है वही सुहाना, अनन्या और शनाया कपूर के अलावा इन तीनों बेस्ट फ्रेंड्स की मम्मियों को भी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
विजय देवराकोंडा के साथ पहली बार काम कर रही हैं अनन्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा के साथ अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में चल रही हैं. कुछ समय पहले अनन्या और विजय आधी रात को बाइक पर भी नजर आए थे. इस फिल्म का नाम फाइटर है और इस फिल्म को लेकर अनन्या और विजय काफी उत्साहित हैं.
इसके अलावा अनन्या फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है जिसमें दोनों सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी. फिल्म का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है. फिल्म की रिलीजिंग डेट 12 जून, 2020 तय की गई है.