scorecardresearch
 

अनन्या ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, सुहाना को पहचानना मुश्किल

अनन्या ने महिला दिवस के मौके पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें अनन्या काफी क्यूट नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इन तस्वीरों में अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स शनाया कपूर और सुहाना खान को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
शनाया कपूर, अनन्या पांडे और सुहाना खान और उनकी मां सोर्स इंस्टाग्राम
शनाया कपूर, अनन्या पांडे और सुहाना खान और उनकी मां सोर्स इंस्टाग्राम

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आम से लेकर खास लोगों ने महिलाओं को लेकर स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं. अनन्या पांडे ने भी इस मौके पर अपनी लाइफ की सबसे खास महिलाओं को ये दिन डेडिकेट किया. उन्होंने सिलेसिलेवार ढंग से अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें अनन्या काफी क्यूट नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इन तस्वीरों में अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स शनाया कपूर और सुहाना खान को भी देखा जा सकता है.

अनन्या ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ये मेरी जिंदगी में उन महिलाओं के लिए जिनकी मौजूदगी मुझे हमेशा याद दिलाती है कि कैसे साहसी, उदार और दयालु बने रहना है. हैप्पी वीमेन्स डे सभी शानदार महिलाओं को. इन तस्वीरों में सुहाना खान को पहचानना काफी मुश्किल है वही सुहाना, अनन्या और शनाया कपूर के अलावा इन तीनों बेस्ट फ्रेंड्स की मम्मियों को भी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Here's to the women in my life whose presence is a constant reminder to be courageous, kind and humble ❤️ #HappyWomensDay to all the beautiful women 🥰

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

विजय देवराकोंडा के साथ पहली बार काम कर रही हैं अनन्या

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा के साथ अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में चल रही हैं. कुछ समय पहले अनन्या और विजय आधी रात को बाइक पर भी नजर आए थे. इस फिल्म का नाम फाइटर है और इस फिल्म को लेकर अनन्या और विजय काफी उत्साहित हैं.

इसके अलावा अनन्या फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है जिसमें दोनों सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी. फिल्म का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है. फिल्म की रिलीजिंग डेट 12 जून, 2020 तय की गई है.

Advertisement
Advertisement