scorecardresearch
 

जब पर्दे पर नहीं दिखा 'गब्बर' का खूंखार अंदाज, इन रोल्स में भी किए गए पसंद

प्राण साहब और अजीत की तरह ही अमजद खान ने भी कुछ फिल्मों में अच्छे किरदार प्ले किए. अमजद खान की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं उनके ऐसे ही कुछ रोल्स के बारे में.

Advertisement
X
वाजिद अली शाह के रोल में अमजद खान
वाजिद अली शाह के रोल में अमजद खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिन एक्टर्स का नाम इज्जत से लिया जाता है उसमें से एक नाम अमजद खान का भी है. साल 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाया गया गब्बर का किरदार फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे खतरनाक किरदारों में शुमार किया जाता है. अपने करियर में यूं तो अमजद खान ने तमाम फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किए मगर प्राण साहब और अजीत की तरह ही अमजद खान ने भी कुछ फिल्मों में अच्छे किरदार प्ले किए. अमजद खान की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं उनके ऐसे ही कुछ रोल्स के बारे में.

शतरंज के खिलाड़ी- अवध के आखिरी नवाब रहे वाजिद अली शाह का रोल अमजद खान ने बड़ी बेखूबी से प्ले किया था. उन्होंने रोल के साथ पूरा इंसाफ किया था. फिल्म में उनके उर्दू के तलफ्फुस और डायलॉग डिलीवरी शानदार थी. सत्यजीत रे की इकलौती हिंदी फिल्म में उनके अलावा संजीव कुमार, शबाना आजमी और सईद जाफरी भी अहम रोल में थे.

Advertisement

सलमान खान ने शेयर की आहिल-आयत संग फोटो, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

याराना- अधिकतर फिल्मों में अमिताभ बच्चन के आमने सामने नजर आने वाले अमजद खान इस फिल्म में उनके दोस्त के रोल में नजर आए थे. फिल्म में दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली थी. फिल्म के गाने सुपरडुपर हिट रहे थे.

उत्सव- गिरिश कर्नाड की इस फिल्म में अमजद खान ने कामसूत्र के रचयिता वात्स्यायन का किरदार निभाया था. इस रोल में वे पूरी तरह से रमे नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई थी.

करिश्मा तन्ना बनीं खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता

कुर्बानी- हमेशा फिल्मों में पुलिस को अपनी तलाश कराने वाले अमजद खान इस फिल्म में खुद पुलिस के रोल में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में पुलिस का रोल अपने अंदाज में बखूबी प्ले किया था. फिल्म में फिरोज खान, विनोद खन्ना और जीनत अमान मेन रोल में थे.

चमेली की शादी- बसु चटर्जी की इस फिल्म में अमजद खान का एक अलग ही रूप देखने को मिला. उन्होंने बताया था कि वे सिर्फ विलेन और सेंसिटिव रोल ही नहीं बल्कि कॉमिक रोल भी प्ले कर सकते हैं. वे फिल्म में लवगुरु टाइप इमेज में नजर आए थे. उनके इस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement