scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स का किया धन्यवाद, बताया- ईश्वर रूपी देवता

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने उन लोगों का धन्यवाद किया था जो उनकी सेहत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. बिग बी ने पोस्ट में लिखा था कि वे इस प्यार के लिए आभारी और नतमस्तक हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी भर्ती हैं. दोनों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. अमिताभ की सलामती के लिए फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं. अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

अमिताभ ने किया डॉक्टर्स का धन्यवाद

अब बिग बी ने डॉक्टर्स और नर्सेज के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखकर उनका धन्यवाद किया है. बिग बी ने पोस्ट में लिखा-

श्वेत वर्ण आभूषण

सेवा भाव समर्पण

ईश्वर रूपी देवता ये

पीड़ितों के संबल ये

स्वयं को मिटा दिया

गले हमें लगा लिया

पूजा दर्शन के स्थान ये

परचम इंसानियत के

~ अब

View this post on Instagram

श्वेत वर्ण आभूषण सेवा भाव समर्पण ईश्वर रूपी देवता ये पीड़ितों के संबल ये स्वयं को मिटा दिया गले हमें लगा लिया पूजा दर्शन के स्थान ये परचम इंसानियत के ~ अब pristine white their layered dress ; dedicated to serve they be ; god like incarnations they ; companions of the sufferer they ; erased they their ego have ; to us they have embraced in care ; they be the divine destination ; they fly the flags of humanity ...

Advertisement

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने उन लोगों का धन्यवाद किया था जो उनकी सेहत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. बिग बी ने पोस्ट में लिखा था कि वे इस प्यार के लिए आभारी और नतमस्तक हैं.

कभी कवि सम्मेलन होस्ट करते थे शैलेश लोढ़ा, ऐसे मिला शो तारक मेहता... में काम

शहनाज गिल की फैंस से अपील, मुझे गिफ्ट भेजकर अपने पैसे बर्बाद मत करो

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ और अभिषेक की सेहत अब स्थिर है. उनपर दवाओं का तेजी से असर हो रहा है. फिर भी दोनों को इलाज के लिए कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में रहना होगा. दूसरी तरफ, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं. वहीं जया बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला. उधर, बच्चन फैमिली के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, राहत की बात ये रही कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

Advertisement
Advertisement