अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हिस्सों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसमें वे सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत के बारे में बात कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने साफ किया कि सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी के अहम हिस्से के तौर पर शुमार हो चुका है और कहीं ना कहीं ये लोकतंत्र के चार स्तंभों की श्रेणी में जाकर खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया के सहारे पिछले एक दशक में कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय घटनाओं पर जबरदस्त फर्क पड़ा है. शायद यही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने इस प्लेटफॉर्म की पावर को स्वीकारा है.
अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया को दुनिया की नई पावर के तौर पर देखा जा रहा है और कुछ बुद्धिजीवी सर्कल में ये पांचवे धड़े के रूप में देखा जा रहा है जिसमें मीडिया चौथा स्तंभ है और लोकतंत्र के तीन स्तंभ तो हम जानते ही हैं. हालांकि अब आप सोशल मीडिया पर कुछ भी अभिव्यक्त करने से पहले थोड़ा सावधान रहें क्योंकि आज के दौर में हल्की से हल्की बात को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है और विवाद खड़ा किया जा सकता है.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के ट्वीटर पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, 30 मिलियन से अधिक फेसबुक पर लाइक्स हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर कई अलग-अलग मुद्दों पर अपने फैंस को लगातार अपडेट करते रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ फिलहाल फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर चर्चा में है. उनकी ये फिल्म शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.T 3236 - Social Media is being recognised as the NEW POWER , and in some intellectual quarters, the 5th Estate .. Media being the 4th , after the known 3 .. BUT .. a word of caution on what you express , because even 'lighthearted' is controversial now !!! 🤨
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 24, 2019