scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर की तस्वीर रीट्वीट कर याद किया पुराने दिनों को

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म 'इमान धरम' के आज 40 साल हो गए हैं. इस मौके पर पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने शशि कपूर संग अपनी एक तस्वीर को रीट्वीट किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

1977 में आई फिल्म 'इमान धरम' के आज 40 साल हो गए हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में थे. फिल्म की हीरोइन रेखा थीं.

अब दिल्ली बैठे, बिग बी, बादशाह और लेडी गागा के साथ लें सेल्फी!

ट्विटर पर आज #40yearsOfImmaanDharam ट्रेंड कर रहा था. किसी ने अमिताभ और शशि की एक तस्वीर ट्वीट की थी. अमिताभ ने पुराने दिनों को याद करते हुए यह तस्वीर रीट्वीट की और केप्शन दिया, 'वो भी क्या दिन थे...'

अमिताभ ने एक के बाद एक कई तस्वीरें रीट्वीट कर पुराने दिनों को याद किया.

Advertisement
Advertisement