महानायक अमिताभ बच्चन पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन से दुखी हैं. उन्होंने याद किया कि उन्हें कैसे इस महान शख्सियत के साथ टेलीफोन पर बातचीत करने का सुअवसर मिला था.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा , 'वह बच्चों जैसे व्यवहार वाले व्यावहारिक, सबसे प्यार और सबकी परवाह करने वाले सीधे-सादे व्यक्ति थे. मेरी उनके साथ संपर्क की एकमात्र उपलब्धि वह एक टेलीफोनिक बातचीत है, जो उन्हें भारत का अगला राष्ट्रपति घोषित किए जाने से पहले हुई थी. भारत शोक संतप्त है.'
भारत के 'मिसाइल मैन' कलाम का सोमवार की शाम मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग स्थित एक शैक्षिक संस्थान में व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
अमिताभ ने लिखा, 'एक प्रतिष्ठित हस्ती का आकस्मिक अंत. विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय उपस्थिति, मिसाइल तकनीक और अंतरिक्ष शोध से संबंधित कई अन्य उपलब्धियों के पीछे उन्हीं का दिमाग था. उन्होंने इन सुविधाओं के क्षेत्र में भारत को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया.'
T 1943 - A brilliant mind, a child like demeanour, simple caring and loved by all .. ex POI passes away .. PRAYERS pic.twitter.com/MvKnWx9Vty
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 27, 2015
अमिताभ ने प्रार्थना की कि कलाम के परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत मिले.
इनपुट: IANS