अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं तो रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार और इन सब के बीच कमल हासन की अभिनय क्षमता का लोहा भी सभी मानते हैं. यानी तीनों एक पर एक. तीनों को उनके फैंस न सिर्फ चाहते हैं बल्कि पूजते भी हैं. ऐसे में क्या हो, जब तीनों एक साथ एक ही मंच पर आ जाएं. दरअसल, यह अदभुत दृश्य मंगलवार को मुंबई के एक पंच सितारा होटल में दिखने वाला है, जहां सिनेमा जगत के ये तीन दिग्गज एक साथ मंच साझा करेंगे.
असल में यह पूरी कवायद अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'शमिताभ' को लेकर है. मंगलवार 20 जनवरी को मुंबई में इस फिल्म के म्यूजिक को लॉन्च किया जाना है. अमिताभ फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, वहीं उनके साथ फिल्म में धनुष और अक्षरा हासन भी हैं. बताया जाता है कि अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन की यह मौजूदगी मशहूर संगीतकार इल्लैया राजा के सम्मान में होगी. इल्लैया ने ही 'शमिताभ' का म्यूजिक कंपोज किया है.
फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की इस इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं. बताया जाता है कि इस म्यूजिक लॉन्च के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में एक ऑडियो क्लिप के साथ सभी को निमंत्रण भेजा है. बता दें कि धनुष दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार हैं और रजनीकांत के दामाद है, जबकि अक्षरा कमल हासन की छोटी बेटी हैं. यानी अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन तीनों किसी न किसी रूप में इस फिल्म से जुड़े हुए हैं.