scorecardresearch
 

को-एक्टर नहीं मिले, तो स्पॉट ब्वॉय के साथ सीन की प्रैक्टिस करते हैं अमिताभ बच्चन

फिल्म 'पीकू' की सफलता का लुत्फ उठा रहे निर्देशक शूजित सरकार ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन अपने काम के प्रति इतने संजीदा हैं कि सेट पर सह-कलाकार मिलने पर वह स्पॉट ब्वॉय के साथ ही सीन की प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

फिल्म 'पीकू' की सफलता का लुत्फ उठा रहे निर्देशक शूजित सरकार ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन अपने काम के प्रति इतने संजीदा हैं कि सेट पर सह-कलाकार मिलने पर वह स्पॉट ब्वॉय के साथ ही सीन की प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं.

ईरानी कैफे इक्सेलीअर में पॉएटिक लाइसेंस की ताजातरीन कार्यशाला में शूजित ने 'पीकू' के निर्माण के बारे में बातें की. उन्होंने फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग पर बात करते हुए कहा, 'माननीय अमिताभ बच्चन अगर सेट पर अभ्यास करने के लिए कोई सह-कलाकार ना मिले, तो स्पॉट ब्वॉय के साथ ही अभ्यास शुरू कर देते हैं.'

शूजित सरकार ने कहा, 'इरफान खान पूर्वाभ्यास नहीं करते, लेकिन चीजों में रच-बस जाते हैं. पटकथा उनके खून और नसों में है.' उन्होंने कहा, 'दीपिका स्वभाविक अभिनेत्री हैं. वह ज्यादा पूर्वाभ्यास नहीं करतीं. उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो वह अपनी स्वाभाविकता खो देंगी.'

शूजित ने कहा कि रंगमंच की तकनीक और अनुशासन ने उन्हें फिल्म 'पीकू' बनाने में मदद की.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement